Saturday, 3 February 2018

Sri Sathya Sai Vidya Jyothi Project in Bajigar Basti || Shahabad Markanda || Saturday, 03.02.2018

आज 3-2-2018 दिन शनिवार को श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा श्री सत्य साई विद्याज्योति प्रकल्प के अंतर्गत राजकीय विद्यालय बाजीगर बस्ती शाहाबाद मारकंडा में विद्यार्थियों को पोषक तत्वों से भरपूर विशेष रूप से तैयार साई प्रोटीन के पैकेट वितरित किए गए।इस अवसर पर रवींद्र चौहान, रवींद्र सिंगला, डा.सत्यकाम, सचिन सिंगला, धर्मपाल चौहान, प्रशांत सिंगला, वैभव सिंगला, श्रीमती रोभिका चौहान, श्रीमती मीनाक्षी चौहान, श्रीमती ऋचा गर्ग, श्रीमती बबिता अग्रवाल एवं विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित थे।








https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=179355432825639&id=141901343237715

No comments:

Post a Comment