Monday, 12 February 2018

Mahashivaratri Celebrations || Day- 7 || Sh. Omprakash Gupta

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा आज सोमवार, 12.02.2018 का रुद्राभिषेक श्रीमती कुसुम एवं श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी के निवास मोहल्ला खत्तरवाड़ा में किया गया, जिसमें पंडित सुनील शर्मा जी ने विधिवत पूजन करवाया एवं श्री सत्य साई सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्रीरुद्रम् के सस्वर पाठ के साथ रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर श्री सत्य साई सेवा संगठन हरियाणा एवं चंडीगढ़ के राज्य समन्वयक श्री रवीन्द्र सिंगला, डॉ. सत्यकाम, सचिन सिंगला, संयोजक श्री रवीन्द्र चौहान, दिनेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, प्रभात गुप्ता, प्रशान्त सिंगला, राजेन्द्र सिंगला, वैभव शर्मा, प्रशान्त गर्ग, मयूर, योगेश चौहान, प्रवीण गुप्ता, धर्मपाल चौहान, श्रीमती पद्मा, राधा चौहान, अनु गुप्ता, सुमन गुप्ता, वसुंधरा एवम् अन्य श्रद्धालु आदि उपस्थित थे।


















Click here to Watch live telecast of Rudrabhishekam at the residence of Sh. Omprakash Gupta

No comments:

Post a Comment