Tuesday, 6 February 2018

Mahashivaratri Celebrations || Day- 1 || Rudrabhishekam at the residence of Sh. Anshul Bansal

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा आज मंगलवार, 06.02.2018 का रुद्राभिषेक श्री अंशुल बंसल के निवास 188/ हुड्डा में किया गया, जिसमें पंडित सुनील शर्मा जी ने विधिवत पूजन करवाया एवं श्री सत्य साई सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्रीरुद्रम् के सस्वर पाठ के साथ रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त श्री सत्य साई सेवा संगठन हरियाणा एवं चंडीगढ़ के राज्य उपाथ्यक्ष डाॅ. रामभज खर्ब, राज्य सहसंयोजक श्री रवीन्द्र सिंगला, डाॅ. सत्यकाम, संयोजक श्री रवीन्द्र चौहान, श्री राजेन्द्र सिंगला, योगेश चौहान, दिनेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, प्रशान्त सिंगला एवं अन्य उपस्थित थे।









No comments:

Post a Comment