Friday, 16 February 2018

Sai Bhajan at Shree Dadudayal Mandir || Friday, 16. 02.2018

श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा आज रात्रि श्री दादूदयाल मंदिर में भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री रवीन्द्र चौहान, सचिन सिंगला, संजू गर्ग, डॉ. सत्यकाम, दिनेश गुप्ता, राजीव गर्ग, अंकुश गर्ग, प्रभात गुप्ता, धर्मपाल चौहान, वैभव सिंगला, वैभव शर्मा, प्रशान्त सिंगला, श्रीमती पद्मा चौहान, ऋचा गर्ग, श्रीमती दर्शना गर्ग, वसुंधरा, पावनी आदि समिति सदस्यों के अतिरिक्त भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 














No comments:

Post a Comment