Click here to Watch live telecast of Rudrabhishekam
Clickhere to watch live telecast of Rudrabhishekam https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=181139669313882&id=141901343237715
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा आज बुधवार, 07.02.2018 का रुद्राभिषेक श्रीमती अनुभा एवं श्री अशोक अग्रवाल के निवास 257/हुड्डा में किया गया, जिसमें पंडित सुनील शर्मा जी ने विधिवत पूजन करवाया एवं श्री सत्य साई सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्रीरुद्रम् के सस्वर पाठ के साथ रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर श्री सत्य साई सेवा संगठन हरियाणा एवं चंडीगढ़ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. रामभज खर्ब, राज्य समन्वयक श्री रवीन्द्र सिंगला, डॉ. सत्यकाम, सचिन सिंगला, अंकुश गर्ग, संयोजक श्री रवीन्द्र चौहान, राजेन्द्र सिंगला, दिनेश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, प्रभात गुप्ता, प्रशान्त सिंगला, क्षितिज, अशोक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अनुभा अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Clickhere to watch live telecast of Rudrabhishekam https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=181139669313882&id=141901343237715
No comments:
Post a Comment