Wednesday, 3 May 2017

ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह | मेहँदी एवम् अंत्याक्षरी प्रतियोगिता | श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा | Eeshwaramma Week Celebrations- 2017| Shahabad Markanda

ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह के पावन पर्व पर श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में प्रथम दिवस १ मई सोमवार को मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन महिला विभाग द्वारा श्रीमती गीता गर्ग एवं ऋचा गर्ग के निर्देशन में किया गया, जिसमें लगभग ३० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । निर्णायक की भूमिका कु• नेहा ने निभाई । इस प्रतियोगिता में १२ वर्ष से कम आयु वर्ग में सिमरन ने प्रथम, उर्वी ने द्वितीय एवं ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । १२ वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कीर्ति ने प्रथम, अंकिता गर्ग ने द्वितीय एवं निष्ठा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
समारोह के दूसरे दिन मंगलवार २ मई को श्री अंकुश गर्ग के निर्देशन में भजन अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वरदान, गौरीश, सूर्य प्रताप एवं प्रिंस ने प्रथम तथा वसुंधरा, अभया, शौर्य एवं जाह्नवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । अंक तालिका पर ईशान गर्ग रहे ।














No comments:

Post a Comment