ईश्वरम्मा दिवस के अवसर पर आज दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाजीगर बस्ती शाहाबाद मारकंडा में राजकीय विद्यालय में किया गया जहां पर नगर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर उमेश गुप्ता ने बच्चों एवं उनके माता-पिता के दांतो का निरीक्षण किया और बच्चों को दांत साफ करने के बारे में जानकारी प्रदान की समिति द्वारा बच्चों को पेस्ट और ब्रश प्रदान किए इसी अवसर पर श्री सत्य साई सेवा संगठन के राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर राम भज खर्ब द्वारा श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ भी किया गया।
इस अवसर पर रविंद्र चौहान,डॉ• रामभज खर्ब, रवींद्र सिंगला, सचिन सिंगला,डॉ• सत्यकाम, अंकुश गर्ग, प्रभात गुप्ता, ईशान गर्ग, प्रशांत गर्ग, मृत्युंजय शास्त्री, वैभव शर्मा, रोभिका, ऋचा गर्ग, बबीता अग्रवाल और आरती सहित विद्यालय का स्टाफ एवं सरपंच भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment