Monday, 8 May 2017

Cultural Programme and Prize Distribution | Eeshwaramma Week Celebrations | Sai- Centre | Shahabad Markanda




ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह संपन्न

 श्री सत्य साईं सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा की माता ईश्वरम्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर 1 मई से 7 मई तक ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई समारोह के अंतिम दिन रविवार को बाल विकास के बच्चों द्वारा मानवीय मूल्यों एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह नृत्य, नृत्य नाटिकाओं के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं; जिसमें स्वच्छता का महत्व ऋषि मार्कंडेय के जीवन पर आधारित नाटक, भगवान श्री कृष्ण की दामोदर लीला, श्री कृष्णा विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा बाल संसद एवं बाल विकास की कन्याओं द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं निर्णायकों को समिति द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रामभज खर्ब, डॉक्टर सत्यकाम, रविंद्र सिंगला,संजीव अग्रवाल, रविंद्र चौहान, आनंद वधावन, अनिल नागर, रवि दत्त शर्मा, रमेश अरोड़ा, मदनगोपाल, प्रद्युम्न, बलवान, गुलाब सिंह योगेश, सचिन, राजीव, अंकुश, प्रभात, वैभव, प्रशांत, धर्मपाल, अनुभा गुप्ता, अनु गुप्ता, आरती, गीता गर्ग, रोभिका, मीनाक्षी, पद्मा, विभूति, तृप्ति, डॉली अग्रवाल सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।





























No comments:

Post a Comment