श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा श्री सत्य साई आराधना महोत्सवम् के अवसर पर 6 अप्रैल से 27 अप्रैल तक व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं समिति स्तर पर साधना को और अधिक गहन करने हेतु प्रतिदिन प्रातः 5-6 बजे तक अलग अलग भक्तों के घरों में ॐकारम्, सुप्रभातम्, ज्योति ध्यान, नामस्मरण एवं वेदपाठ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन 18-20 भक्तों ने भाग लिया । इसके साथ प्रत्येक गुरुवार को समिति भजन के बाद 10 मिनट के लिए सामूहिक ध्यान किया गया ।
Thursday, 27 April 2017
श्री सत्य साई आराधना महोत्सवम् | शाहाबाद मारकंडा | ज्योति ध्यान | Jyothi Meditation
श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा श्री सत्य साई आराधना महोत्सवम् के अवसर पर 6 अप्रैल से 27 अप्रैल तक व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं समिति स्तर पर साधना को और अधिक गहन करने हेतु प्रतिदिन प्रातः 5-6 बजे तक अलग अलग भक्तों के घरों में ॐकारम्, सुप्रभातम्, ज्योति ध्यान, नामस्मरण एवं वेदपाठ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन 18-20 भक्तों ने भाग लिया । इसके साथ प्रत्येक गुरुवार को समिति भजन के बाद 10 मिनट के लिए सामूहिक ध्यान किया गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment