Monday, 8 May 2017

Cultural Programme and Prize Distribution | Eeshwaramma Week Celebrations | Sai- Centre | Shahabad Markanda




ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह संपन्न

 श्री सत्य साईं सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा की माता ईश्वरम्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर 1 मई से 7 मई तक ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई समारोह के अंतिम दिन रविवार को बाल विकास के बच्चों द्वारा मानवीय मूल्यों एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह नृत्य, नृत्य नाटिकाओं के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं; जिसमें स्वच्छता का महत्व ऋषि मार्कंडेय के जीवन पर आधारित नाटक, भगवान श्री कृष्ण की दामोदर लीला, श्री कृष्णा विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा बाल संसद एवं बाल विकास की कन्याओं द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं निर्णायकों को समिति द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रामभज खर्ब, डॉक्टर सत्यकाम, रविंद्र सिंगला,संजीव अग्रवाल, रविंद्र चौहान, आनंद वधावन, अनिल नागर, रवि दत्त शर्मा, रमेश अरोड़ा, मदनगोपाल, प्रद्युम्न, बलवान, गुलाब सिंह योगेश, सचिन, राजीव, अंकुश, प्रभात, वैभव, प्रशांत, धर्मपाल, अनुभा गुप्ता, अनु गुप्ता, आरती, गीता गर्ग, रोभिका, मीनाक्षी, पद्मा, विभूति, तृप्ति, डॉली अग्रवाल सहित भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।





























Saturday, 6 May 2017

Dental check up Camp|Inauguration of Sri Sathya Sai Vidya Jyothi Project | Shahabad Markanda | Haryana and Chandigarh








 ईश्वरम्मा दिवस के अवसर पर आज दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाजीगर बस्ती शाहाबाद मारकंडा में राजकीय विद्यालय में किया गया जहां पर नगर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर उमेश गुप्ता ने बच्चों एवं उनके माता-पिता के दांतो का निरीक्षण किया और बच्चों को दांत साफ करने के बारे में जानकारी प्रदान की समिति द्वारा बच्चों को पेस्ट और ब्रश प्रदान किए इसी अवसर पर श्री सत्य साई सेवा संगठन के राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर राम भज खर्ब द्वारा श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ भी किया गया।
इस अवसर पर रविंद्र चौहान,डॉ• रामभज खर्ब, रवींद्र सिंगला, सचिन सिंगला,डॉ• सत्यकाम, अंकुश गर्ग, प्रभात गुप्ता, ईशान गर्ग, प्रशांत गर्ग, मृत्युंजय शास्त्री, वैभव शर्मा, रोभिका, ऋचा गर्ग, बबीता अग्रवाल और आरती सहित विद्यालय का स्टाफ एवं सरपंच भी उपस्थित रहे।



Eeshwaramma Week Celebrations in Sai-Centre Shahabad Markanda | ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह- 2017






















































*ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह*
 ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह के पावन पर्व पर श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 1मई से 7 मई 2017 तक किया गया ।
प्रथम दिन मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सिमरन ने प्रथम उर्वी ने द्वितीय एवं ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कीर्ति ने प्रथम,अंकिता गर्ग ने द्वितीय एवं निष्ठा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
दूसरे दिन भजन अंत्याक्षरी में वरदान,गौरीश,सूर्य प्रताप एवं प्रिंस ने प्रथम तथा वसुंधरा, अभय,शौर्य एवं जाह्नवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 तीसरे दिन मानवीय मूल्यों पर आधारित खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में गौरीश, राधिका, वरदान, वसुंधरा, मिताली,अभया, सूर्य प्रताप, अभय, खुशी, श्लोक एवं प्रगति विजयी रहे।
 चौथे दिन गुरुवार को बाल विकास के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा साई केंद्र में भजन किया गया।
 शुक्रवार को पांचवें दिन पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका श्रीमती डॉली अग्रवाल ने निभाई ।
इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अभया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में ऋचा गर्ग प्रथम, पूजा गुप्ता द्वितीय और मंजू तृतीय रही। छठे दिन शनिवार को ईश्वरम्मा दिवस के उपलक्ष्य में नगर संकीर्तन किया गया और दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन बाजीगर बस्ती में राजकीय विद्यालय में किया गया जहां पर नगर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर उमेश गुप्ता ने बच्चों एवं उनके माता-पिता के दांतो का निरीक्षण किया और बच्चों को दांत साफ करने के बारे में जानकारी प्रदान की समिति द्वारा बच्चों को पेस्ट और ब्रश प्रदान किए इसी अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष डॉक्टर राम भज खर्ब द्वारा श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ भी किया गया।
इस अवसर पर रविंद्र चौहान,डॉ• रामभज खर्ब, रवींद्र सिंगला, सचिन सिंगला,डॉ• सत्य काम, अंकुश गर्ग, प्रभात गुप्ता, ईशान गर्ग, प्रशांत गर्ग, मृत्युंजय शास्त्री, वैभव शर्मा, रोभिका, ऋचा गर्ग, बबीता अग्रवाल और आरती सहित विद्यालय का स्टाफ एवं सरपंच भी उपस्थित रहे।
रविवार 7 मई को साई केन्द्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा ।