Tuesday, 25 April 2017

श्री सत्य साई आराधना महोत्सवम् | शाहाबाद मारकंडा | Shahabad Markanda








श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा कल श्री सत्य साई आराधना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कल प्रातः हवन यज्ञ, नारायण सेवा और सायं विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रशान्ति भजनों के अतिरिक्त भावपूर्ण भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति साई युवा गायकों और गायिकाओं द्वारा दी गई, जो कि इस प्रकार हैं:
मोहे ना बिसारो - विभूति शर्मा 
सागर से गहरा है प्यार - धर्मपाल चौहान
जब कोई बात बिगड़ जाए - अमरीक तलवार
मैं तो कब से तेरी शरण में हूँ - डाॅ• सत्यकाम
तुमने क्या क्या किया है हमारे लिए - अंकुश प्रभात वैभव प्रशान्त
साई नाम सुमिरन - अंकुश प्रभात वैभव प्रशान्त ।

No comments:

Post a Comment