शाहाबाद मारकंडा। श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा आयोजित ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह के अंतर्गत कल बुधवार को डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाहाबाद, कुरुक्षेत्र एवम् आसपास के गाँवों के विभिन्न विद्यालयों के 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।भारत विकास परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर परमजीत पाहवा,सरदार इन्द्रजीत सिंह कोहली एवं आराधना बजाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस प्रतियोगिता में अग्रसेन पब्लिक स्कूल,कुरुक्षेत्र की मालविका ने प्रथम,लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल,उगाला की प्रीति ने द्वितीय एवम् अल्पाइन पब्लिक स्कूल,शाहाबाद के जशनप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर संगठन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ रामभज खर्ब, जिलाध्यक्ष श्री राधेश्याम गर्ग और महिपाल सिंह तंवर ने संगठन के उद्देश्यों और सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कंवल गाबा, रवीन्द्र चौहान, डॉ सत्यकाम,सचिन सिंगला अंकुश गर्ग,प्रशान्त गर्ग धर्मपाल चौहान, वैभव शर्मा,प्रशान्त सिंगला और मृत्युंजय शास्त्री उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त साई- केन्द्र में महिला विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों में कोमल, नेहा एवं पूर्वा ने प्रथम, वंशिका, रवनीत, वसुंधरा ने द्वितीय तथा हिमानी, निवेदिता और अभया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका सुश्री नेहा और चेतना ने निभाई।
Click here to Watch live telecast of Declamation competition
No comments:
Post a Comment