Sunday, 30 December 2018

साई की प्रेरणा || सोमवार, ३१ दिसम्बर २०१८

🌸साई की प्रेरणा, आज, ३१ दिसम्बर, २०१८, प्रशान्ति निलयम से🌸

जैसे हम २०१८ का पटाक्षेप कर रहे हैं, हमें किस प्रकार आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और हमें क्या निश्चय करना चाहिए ? स्वामी प्रेम पूर्वक हमें बार-बार याद दिलाते हैं।

किसी भी या सभी परिस्थितियों में तुम्हारी भावनाएं और कार्य पवित्र महान और आदर्श होने चाहियें। तुम्हारे सभी कार्य सबकी सर्वोच्च भलाई के लिए होने चाहियें। तुम्हारा हृदय पवित्र भावनाओं का केंद्र है। यह दया से भरा हुआ है। यह दया है जो पवित्र भावनाओं का उदय करती है। तुम्हें दया को विकसित करना चाहिए, प्रेम की प्रकाश को फैलाना चाहिए और दिव्य भावनाओं का संवर्धन करना चाहिए। ऐसा किए बिना तुम कैसे आशा कर सकते हो कि समय तुम्हें प्रसन्नता प्रदान करेगा ? यदि तुम अच्छे परिणाम चाहते हो तो तुम्हें अच्छी भावनाओं का संवर्धन करना होगा। पवित्र हृदय के साथ मन की स्थिरता और निष्काम कर्म के साथ तुम दिव्य कृपा के पात्र बन सकते हो, जोकि किसी भी मात्रा में कष्टों को एक क्षण में दूर कर देगा। इसलिए सदा सदा ही विवेकशील रहो और ऐसी गतिविधियों को अपनाओ जो तुम्हें दिव्य कृपा प्रदान करें, जिसके द्वारा तुम शांति और प्रसन्नता प्राप्त कर सको।

-दिव्य प्रवचन - १ जनवरी, २००१

वास्तविक प्रसन्नता तुम्हारे अंदर स्थित है।- बाबा

Today’s Sai Inspires from Prasanthi Nilayam, MONDAY, DECEMBER 31, 2018

As we draw curtains on 2018, how should we introspect and what resolve should we take? Bhagawan lovingly reiterates for us today.

Under any and all circumstances, let your feelings and actions be pure, noble and ideal. Let all your actions be for the highest good of all. Your heart is the centre of sacred feelings. It is filled with compassion. It is compassion that gives rise to sacred feelings. You must develop compassion, spread the light of love and cultivate Divine feelings. Without doing so, how can you expect time to confer happiness on you? If you expect good results, you must cultivate good feelings. With purity of heart, steadiness of mind and selfless actions, you can become the recipient of Divine grace, which will remove any amount of suffering in a trice. Hence always discriminate and undertake such activities which will confer Divine grace, which will in turn, bless you with peace and happiness! 

→ Divine Discourse, Jan 1, 2001.

Real happiness lies within you.-BABA.

Radio Sai Team

Sunday, 23 December 2018

Live Vedam and Bhajan Session at Sai-Centre, Shahabad Markanda on Sunday, 23rd December 2018.

A. Vedam
1. Sri Rudram ( Namakam and Chamakam )
2. Purusha Suktam
3. Brahmaananda Valli
4. Sai Gayatri
5. Swasti Prajabhyah

B. Bhajan
1. Paahi Gajanana Deenavana
2. Jai Guru Jai Guru Sai Ram
3. Om Jagat Janani Sai Mata
4. Nataraja Hey Tripurari
5. Mahadeva Maheshwara Sai Narayana
6. Govinda Madhava Gopala Keshava
7. Ram Dhun Laagi Mohe Shyam Dhun Laagi
8. Jai Krishna Kunja Vihari
9. Ram Ram Sai Rama
10. Devi Bhawani Maa Jai Sai Bhawani Maa
11. Kalateetaaya Sidhhi Roopaaya
12. Vanamali Vasudeva Jaganmohan Radha Ramana
13. Jai Vijayi Bhava

Listen Live Audio Broadcast of Bhajan at
Click here to listen live audio broadcast of Bhajan

Wednesday, 9 May 2018

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता || चित्रकला प्रतियोगिता || Declamation Competition & Painting competition || 09.05.2018 || Sai-Centre || Shahabad Markanda

शाहाबाद मारकंडा। श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा आयोजित ईश्वरम्मा सप्ताह समारोह के अंतर्गत कल बुधवार को डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाहाबाद, कुरुक्षेत्र एवम् आसपास के गाँवों के विभिन्न विद्यालयों के 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।भारत विकास परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर परमजीत पाहवा,सरदार इन्द्रजीत सिंह कोहली एवं आराधना बजाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस प्रतियोगिता में अग्रसेन पब्लिक स्कूल,कुरुक्षेत्र की मालविका ने प्रथम,लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल,उगाला की प्रीति  ने द्वितीय एवम् अल्पाइन पब्लिक स्कूल,शाहाबाद के जशनप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर संगठन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ रामभज खर्ब, जिलाध्यक्ष श्री राधेश्याम गर्ग और महिपाल सिंह तंवर ने संगठन के उद्देश्यों और सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कंवल  गाबा, रवीन्द्र चौहान, डॉ सत्यकाम,सचिन सिंगला  अंकुश गर्ग,प्रशान्त गर्ग  धर्मपाल चौहान, वैभव शर्मा,प्रशान्त सिंगला और  मृत्युंजय शास्त्री उपस्थित थे। 
इसके अतिरिक्त साई- केन्द्र में महिला विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों में कोमल, नेहा एवं पूर्वा ने प्रथम, वंशिका, रवनीत, वसुंधरा ने द्वितीय तथा हिमानी, निवेदिता और अभया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका सुश्री नेहा और चेतना ने निभाई।

























































Click here to Watch live telecast of Declamation competition