Saturday, 15 July 2017

Sri Sathya Sai Vidya Jyothi Project | Shahabad Markanda | Saturday,15.07.2017
























श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज शनिवार, 15.07.2017 को श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा बाजीगर बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों के नाखून काटे गए एवं हाथ थोने का प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर संगठन के राज्य उपाध्यक्ष डॉ• रामभज खर्ब, डॉ• सत्यकाम, रवीन्द्र चौहान, सचिन सिंगला, प्रशान्त गर्ग, प्रभात गुप्ता, अंकुश गर्ग, दिनेश गुप्ता वैभव शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबिता एवं स्टाफ ने इस सेवा में सहयोग दिया।




No comments:

Post a Comment