आज दिनांक 21 अप्रैल 2018, शनिवार को श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रकल्प के अंतर्गत राजकीय विद्यालय, बाजीगर बस्ती में बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया और उनके नाखून काटे गए। बच्चों को ॐकार के महत्व पर कहानी सुनाई गई और होली के पर्व के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री रवीन्द्र चौहान, डॉ. सत्यकाम, प्रभात गुप्ता, सचिन सिंगला, वैभव सिंगला, वैभव शर्मा, श्रीमती पद्मा चौहान, ऋचा गर्ग, बबिता अग्रवाल, वसुंधरा शर्मा एवं विद्यालय के स्टाफ मैंबर उपस्थित थे। अंत में सभी बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।

Click here to Watch live program