Wednesday, 27 December 2017
Saturday, 16 December 2017
Sri Sathya Sai Vidya Jyothi Project || Shahabad Markanda || Saturday, 16.12.2017
Sri Sathya Sai Vidya Jyothi Project in Bajigar Basti, Shahabad Markanda
श्री सत्य साई विद्या ज्योति प्रकल्प के अंतर्गत राजकीय विद्यालय, बाजीगर बस्ती शाहाबाद मारकंडा में आज शनिवार, 16.12.2017 को श्री सत्य साई सेवा समिति शाहाबाद मारकंडा द्वारा पानी के लिए कैम्पर और बच्चों के बैठने के लिए कम्बल भेंट किए गए । इसके अतिरिक्त बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया और उन्हें प्रार्थना एवं श्लोक सिखाए गए। इस अवसर पर श्री सत्य साई सेवा संगठन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. रामभज खर्ब, प्रान्तीय समन्वयक सर्वश्री रवीन्द्र सिंगला, सचिन सिंगला, अंकुश गर्ग एवं डॉ. सत्यकाम, समिति संयोजक श्री रवीन्द्र चौहान, प्रभात गुप्ता, प्रशान्त सिंगला, प्रशान्त गर्ग, ध्रुव गर्ग, श्रीमती पद्मा चौहान, रोभिका, ऋचा गर्ग, श्रीमती बबिता अग्रवाल, विद्यालय का स्टाफ, पंच श्रीमती आरती, SMC President Smt. Asha Rani उपस्थित थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)